Sunday 24 June 2012

Turning point...


एक अजीब सा मोड़ था
जब उसने कहा 'प्रेम '
और
एक तन
सिकुड़ कर खोह में धंस गया
कुछ दिनों बाद
सर फ़िर निकला
फिर सुनी वही आवाज़
मैंने 'देह' कब कहा
मैंने सिर्फ 'प्रेम ' कहा
अब वो 'तन आश्वस्त सा
बाहर आया
एक नया मोड़ था
जहाँ से क़दम कभी नही गुजरे थे
हरी भरी सी वादियाँ
साथ साथ रखते क़दम
तय करते रहे जन्नत का फासिला
प्रेम कहने वाला
मन से कब तन तक पहुंचा
और रग रग में उतर गया
और फ़िर
................
...............
कब जी भी भर गया प्रेम का
पता ही नहीं चला
एक दिन आखिरी मोड़ आया
प्रेम का
उसने कहा
मुझे जाना है
शायद किसी मोड़ तक ही वायदे थे उसके
और तमाम प्रेम कहानियों में 'जाना '
सिर्फ एक ही तय करता रहा है
बस जाने दिया
अब रास्ते हैं
सन्नाटें हैं
और ढेर सारी रेत
आँखों में गड़ती
जी दुखाती
और खोल में सिमटा
एक आहत मन

No comments:

Post a Comment