Thursday 14 June 2012

सापेक्षता का सिद्धांत ..

ये बात कल उस कछुए ने बताई
जिसका जीवन
कम से कम चार दशकों का था
कि
गिलहरियाँ अच्छी प्रेमिका नहीं बन सकती
उनकी सोच एक पेड़ और
उसके इर्द गिर्द ही होती है
उन्हें अपने परिवेश से प्रेम सिखाया गया है
उन्हें प्रेम में सापेक्ष या निरपेक्ष होना नहीं सिखाया गया
उन्हें सिखाया गया है
इस सीमा से दूर नहीं जाना
उन्हें ये भी सिखाया गया की
अच्छे बीजों की तलाश में
दूर जाना खतरनाक हो सकता है

5 comments:

  1. हा हा हा हा हा हा ,क्या बात है !इतनी सुन्दर कविता सुबह सुबह एक उदास दिन को उजास करने के लिए काफी है

    ReplyDelete
  2. Amazing!! Kya likh diya apne!!

    ReplyDelete